चार लाख की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

कोलकाता : प्रगति मैदान थाना इलाके से कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग के नारकोटिक्स टीम ने गत गुरुवार को 460 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम सबीना बीबी और बापी मोल्ला बताये गये हैं. 4300 रंग-बिरंगे पैकेटों में जब्त की गयी हेरोइन की कीमत चार लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 1:25 AM

कोलकाता : प्रगति मैदान थाना इलाके से कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग के नारकोटिक्स टीम ने गत गुरुवार को 460 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम सबीना बीबी और बापी मोल्ला बताये गये हैं. 4300 रंग-बिरंगे पैकेटों में जब्त की गयी हेरोइन की कीमत चार लाख रुपये बतायी गयी है.

जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी महानगर के कई नामी स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को हेरोइन सप्लाई करते थे. आरोप है कि सबीना ड्रग्स की डीलर है जबकि बापी उसके लिये काम करता है. बताया जा रहा है कि आरोपी सिलायदह स्टेशन के आसपास, इंटाली, बाइपास के कुछ इलाकों में ड्रग्स बेचने का कार्य करते थे. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी)/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version