उद्योग में बंगाल होगा नंबर वन : अमित

कोलकाता: उद्योग मंत्री अमित मित्र ने दावा किया कि उद्योग के मामले में बंगाल नंबर वन होगा. श्री मित्र मंगलवार को विधानसभा में उद्योग विभाग के बजट पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा : सरकार का मुख्य उद्देश्य कर्म संस्थान पर जोर देना है. सरकार रोजगार के साथ विकास चाहती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 9:02 AM

कोलकाता: उद्योग मंत्री अमित मित्र ने दावा किया कि उद्योग के मामले में बंगाल नंबर वन होगा. श्री मित्र मंगलवार को विधानसभा में उद्योग विभाग के बजट पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा : सरकार का मुख्य उद्देश्य कर्म संस्थान पर जोर देना है.

सरकार रोजगार के साथ विकास चाहती है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में उद्योग के क्षेत्र में विकास हो रहा है. इस वर्ष 296 परियोजनाओं में 78000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का क्रियान्वयन हुआ है या प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि 14 (वाइ) के तहत 7649.13 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य में फ्यूचर समूह, रघुनाथपुर में रिलायंस सीमेंट आदि की परियोजना शुरू होगी.

अमित ने ई गवर्नेंस पर दिया जोर
श्री मित्र ने कहा कि सरकार ई-गर्वनेंस पर जोर दे रही है. लैंड रिकार्ड को पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि फाइलों को डिजीटलीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वाममोरचा शासन काल की 400 फाइलें नहीं मिली हैं. यदि फाइलों का डिजीटलीकरण किया गया होता, तो ऐसा नहीं होता. उन्होंने कहा कि राज्य में 13 आइटी पार्क बनाये जा रहे हैं. इसमें आठ में काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में 800 आइटी कंपनियां काम कर रही हैं. बंगाल की गणना शीघ्र ही आइटी के मामले में तीन सर्वोच्च राज्य के रूप में होगी. राज्य सरकार टू टायर व थ्री टायर के शहरों में सूचना प्रौद्योगिकी के विकास पर जोर दे रही है. शोध पर भी जोर दिया जा रहा है.

बस किराये को लेकर बैठक
बस किराये को लेकर विधानसभा में बैठक हुई. बैठक में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, परिवहन मंत्री मदन मित्र, शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, युवा कल्याण मामलों के मंत्री अरूप विश्वास आदि उपस्थित थे. हालांकि बैठक में वाम मोरचा व कांग्रेस का कोई भी विधायक उपस्थित नहीं था. बैठक में बस किराये को लेकर चर्चा हुई.

राज्य में 60 आइटीआइ का निर्माण : राज्य के तकनीकी शिक्षा मामलों के मंत्री उज्जवल विश्वास ने विधानसभा में बताया कि राज्य में 60 आइआइटी का निर्माण हो रहा है. इनमें नौ में काम शुरू हुआ है. 2013-14 में इस बाबत 116 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. इनमें 112 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version