चार को आयेंगी स्मृति
कोलकाता. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी चार को एक दिवसीय कोलकाता के दौरे पर महानगर आयेंगी. यह जानकारी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने दी. इस दौरान सांसद तापस पॉल के बयान के खिलाफ कदम उठाने के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से राज्य सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. साथ ही […]
कोलकाता. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी चार को एक दिवसीय कोलकाता के दौरे पर महानगर आयेंगी. यह जानकारी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने दी.
इस दौरान सांसद तापस पॉल के बयान के खिलाफ कदम उठाने के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से राज्य सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. साथ ही कॉलेज स्क्वायर में अनशन पर बैठे एसएससी के शिक्षकों का एक प्रतिनिधि दल केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेगा. इसके अलावा पीटीटीआइ की समस्या, बीएड कालेजो में भरती की समस्या व महानगर व राज्य में कॉलेज स्तर पर तृणमूल द्वारा ऑन लाइन प्रकिया को छोड़ सीधी भरती में हो रहे धांधली को भी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री के समक्ष रखा जायेगा.
राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया कि कॉलेज के बाहर तृणमूल छात्र परिषद के नेताओं को टेंट लगा अपनी दुकान खोलते देखा गया है. तृणमूल छात्र परिषद के नेता पैसे लेकर कॉलेज में भरतीकर रहे हैं. 15 हजार से लेकर एक लाख रुपये तर लेकर भरती की जा रही है. मेधा को किनारे पर रख धांधली के माध्यम से दाखिला हो रहा है. केंद्र के माध्यम से हम इन सभी समस्या पर सीएम के हस्तक्षेप व टिप्पणी का मांग कर रहे हैं.