17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंक की राजनीति व अभद्रता पर यकीन नहीं: ममता

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दक्षिण 24 परगना के रायदीघी थानांतर्गत खारी ग्राम पंचायत के सरस्वतीपाड़ा पहुंचीं, जहां 14 जून को उनकी पार्टी के चार कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी थी. मुख्यमंत्री ने मृतक पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही नाम लिये बगैर अपने सांसद तापस पाल […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दक्षिण 24 परगना के रायदीघी थानांतर्गत खारी ग्राम पंचायत के सरस्वतीपाड़ा पहुंचीं, जहां 14 जून को उनकी पार्टी के चार कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी थी.

मुख्यमंत्री ने मृतक पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही नाम लिये बगैर अपने सांसद तापस पाल के बयान की भी निंदा की. इस मौके पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी आतंक की राजनीति व अभद्रता में यकीन नहीं करती. मुख्यमंत्री ने कहा कि नृशंस तरीके से हत्या कर दिये गये लोगों के परिवार से मिलने के लिए मैं रायदीघी पहुंची हूं.

यह एक निर्मम घटना है. हम आतंक व नफरत फैलाने में यकीन नहीं करते. तृणमूल सुप्रीमो ने जोर देते हुए कहा कि लोगों को हिंसा या खूनखराबे से आतंकित करनेवाले किसी को भी वह नहीं छोड़ेंगी. प्रशासन अपना काम करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आपको लगता है कि आप अपराध कर सकते हैं और बंगाल से भाग सकते हैं तो आप गलत हैं.

हम आपको दुनिया के किसी भी कोने से पकड़ लंेगे. विपक्ष को अवश्य याद रखना चाहिए कि उनकी पार्टी सत्ता में अब नहीं है. हम सिंगूर और नंदीग्राम जैसी हिंसा की इजाजत नहीं देंगे. सुश्री बनर्जी ने कहा कि आर्थिक तंगी के बावजूद हम अपनी क्षमता अनुसार लोगों के लिए बेहतर काम करने का प्रयास कर रहे हैं. माकपा ने राज्य को कर्ज में डूबो दिया है और केंद्र राजस्व का का बड़ा हिस्सा ले जा रहा है. इस परिस्थिति के बावजूद हमारी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मातृ व शिशु स्वास्थ्य परिसेवा का विकास है. अपने इस दौरे में तृणमूल सुप्रीमो ने एलान किया कि इस मुसीबत की घड़ी में पार्टी मारे गये तृणमूल समर्थकों के परिजनों के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें