प्रेमिका से दोस्त की नजदीकी बढ़ने पर किया जानलेवा हमला
मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती, आरोपी युवक फरार मालदा : अपनी प्रेमिका से दोस्त की नजदीकी बढ़ने के संदेह में एक युवक ने दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया. शुक्रवार रात यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत जालुआ बथान गांव में हुई. घटना के बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने जॉनी शेख (24) को मालदा मेडिकल कॉलेज […]
मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती, आरोपी युवक फरार
मालदा : अपनी प्रेमिका से दोस्त की नजदीकी बढ़ने के संदेह में एक युवक ने दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया. शुक्रवार रात यह घटना कालियाचक थाना अंतर्गत जालुआ बथान गांव में हुई. घटना के बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने जॉनी शेख (24) को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि जख्मी व्यक्ति के पेट में दाहिनी किडनी के ऊपरी हिस्से में धारदार हथियार से चोट लगी है. ऑपरेशन के बाद आठ टांके पड़े हैं. हमले के आरोपी सलीम शेख के खिलाफ कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. घटना के बाद से वह फरार है.
पुलिस सूत्र के अनुसार, जॉनी शेख का दोस्त है सलीम शेख, जो हमले का आरोपी है. दोनों ही जालुआ बथान गांव के निवासी हैं. स्थानीय एक किशोरी के साथ सलीम का मिलना-जुलना था. लेकिन कुछ दिनों से सलीम और उसकी प्रेमिका के बीच विवाद होने से दोनों का मिलना-जुलना बंद हो गया था.
आरोप है कि उसके बाद से ही किशोरी ने जॉनी शेख के साथ मेल-जोल बढ़ाना शुरू किया. अपनी शिकायत में जॉनी शेख ने बताया कि शुक्रवार रात गांव में एक जलसा हो रहा था. जलसा से लौटने के दौरान एक मैदान में सलीम शेख ने जॉनी पर हंसुए से वार कर दिया.