शादी के ऐन मौके पर और दो लाख रुपये की मांग को लेकर लड़केवाले अड़ गये
Advertisement
शादी से इंकार कर थाना में दर्ज करायी शिकायत
शादी के ऐन मौके पर और दो लाख रुपये की मांग को लेकर लड़केवाले अड़ गये पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल लड़की का यह फैसला साहसिक व प्रशंसा योग्य: पुलिस मालदा : दहेज के खिलाफ आवाज उठाकर कॉलेज छात्रा ने शादी के दिन ही अपनी शादी तुड़वा दी. शादी का कार्ड हाथों में लेकर […]
पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल
लड़की का यह फैसला साहसिक व प्रशंसा योग्य: पुलिस
मालदा : दहेज के खिलाफ आवाज उठाकर कॉलेज छात्रा ने शादी के दिन ही अपनी शादी तुड़वा दी. शादी का कार्ड हाथों में लेकर खुद छात्रा साइकिल पर सवार होकर सीधे मानिकचक थाने पहुंच गयी. किसान पिता ने जमीन बेचकर शादी के लिए दहेज के तीन लाख रुपये, जेवर व फर्नीचर जुटाये थे. लेकिन ऐन मौके पर और दो लाख रुपए की मांग ने पूरे परिवार को परेशानी में डाल दिया. इससे नाराज कॉलेज छात्रा ने दहेज को लेकर शादी का खिलाफत करते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने पहुंची. कॉलेज छात्रा मीनू मंडल (19) का घर माणिकचक थाना क्षेत्र के नाजिरपुर ग्राम पंचायत के हरिपुर गांव में है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उसकी शादी रतुआ थाना के कहाला ग्राम पंचायत के मोहनगंज के युवक सनातन मंडल के साथ होनी थी. शादी तय होने के समय वर पक्ष की ओर से तीन लाख रुपए, तीन तोला सोना के जेवर व फर्निचर की मांग की गयी. कॉलेज छात्रा शुरू से दहेज देने की खिलाफत कर रही थी. लेकिन परिवार ने उसकी नहीं सुनी व पिता ने अपनी एक बीघा खेती की जमीन को बेचकर दहेज के रुपए, सोना व फर्नीचर जुटाये.
लेकिन ऐन मौके पर और दो लाख रुपए की मांग को लेकर लड़के वाले अड़ गये. जिससे शादी शादी टूट गयी. इसपर कॉलेज छात्रा ने शादी का कार्ड लेकर अपनी साइकिल पर सवार होकर सीधे मानिकचक थाने पहुंची व दहेजप्रथा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवायी. घटना के बाद पुलिस व इलाकेवासी लड़की के साहसिक कदम की काफी प्रशंसा कर रहे है. मानिकचक ब्लॉक प्रशासन के पास भी लड़की द्वारा दहेज के खिलाफ शादी तोड़ने की खबर पहुंच गयी है. उसे प्रशासन से पुरस्कृत करने के बारे में विचार किया जा रहा है.
प्रतिवादी कॉलेज छात्रा का कहना है कि वह शुरू से ही दहेज देकर शादी करवाने के खिलाफ थी. लेकिन परिवारवाले जमीन बेचकर बेटी की शादी करना चाहते थे. उसने बताया कि पुलिस प्रशासन अवश्य ही इसके खिलाफ कानूनी कार्रवायी करेगा. मानिकचक थाना आईसी देवब्रत चक्रवर्ती ने बताया कि उस छात्रा की साहसिकता प्रशंसा के योग्य है. पूरे मामले की छानबीन की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement