9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्मन बेकरी ब्लास्ट से जुड़ा आतंकी गिरफ्तार

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. एसटीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर पुणो में 13 फरवरी 2010 को हुए जर्मन बेकरी ब्लास्ट कांड से जुड़े एक आतंकवादी जाहिर अहमद हुसैन (27) को कोलकाता स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. जाहिर बुधवार को बांग्लादेश […]

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. एसटीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर पुणो में 13 फरवरी 2010 को हुए जर्मन बेकरी ब्लास्ट कांड से जुड़े एक आतंकवादी जाहिर अहमद हुसैन (27) को कोलकाता स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. जाहिर बुधवार को बांग्लादेश से बनगांव के रास्ते सियालदह स्टेशन पहुंचा और दरभंगा जाने के लिए कोलकाता स्टेशन पहुंचा था. वहां वह ट्रेन पर सवार होने ही वाला था कि एसटीएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया.

जाहिर इंडियन मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. उसके पास से कुछ नक्शे व इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य होने के कागजात मिले हैं. जर्मन बेकरी ब्लास्ट कांड का आरोपी अब्दुल करीम टुंडा पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. जाहिर टुंडा का सहयोगी बताया जा रहा है. एसटीएफ के मुताबिक जाहिर टुंडा के साथ ही विस्फोटक पुणो ले गया था और वहां विस्फोट की साजिश की थी. टुंडा से मिले सुराग के आधार पर ही जाहिर को पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. दिल्ली, मुंबई समेत देश की कई एजेंसियों को भी जाहिर की तलाश थी. जाहिर को गुरुवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया जायेगा.

17 लोगों की मौत हुई थी
जर्मन बेकरी ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. लश्कर-ए-तयैबा ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी. बताया जाता है कि इंडियन मुजाहिदीन की मदद से लश्कर ने इस वारदात को अंजाम दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें