ममता बेटी जैसी : राज्यपाल
कोलकाता. राजभवन में मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्यपाल एमके नारायणन व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहां आयोजित टी पार्टी में हिस्सा लिया. इस पार्टी के दौरान राज्यपाल एमके नारायणन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनकी बेटी की जैसी हैं, इसलिए वह जब भी उनसे मिलने आती हैं तो वह उन्हें उसी […]
कोलकाता. राजभवन में मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्यपाल एमके नारायणन व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहां आयोजित टी पार्टी में हिस्सा लिया. इस पार्टी के दौरान राज्यपाल एमके नारायणन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनकी बेटी की जैसी हैं, इसलिए वह जब भी उनसे मिलने आती हैं तो वह उन्हें उसी प्रकार से देखते हैं.
गौरतलब है कि चार जुलाई को एमके नारायणन राजभवन छोड़ कर चले जायेंगे. इसलिए राजभवन में उनकी यह संभवत: अंतिम पार्टी थी. इस टी पार्टी के दौरान राज्यपाल ने यहां के तृणमूल कांग्रेस के सांसद व मंत्रियों के साथ भी बातचीत की.
उन्होंने कहा कि वह बेशक राज्यपाल के पद पर नहीं रहेंगे, लेकिन उनका लगाव यहां से हमेशा ही जुड़ा रहेगा. वहीं, इस मौके पर राज्यपाल से जब उनके पश्चिम बंगाल में बीते समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बंगाल में उनका यह कार्यकाल काफी अच्छा रहा है. इसलिए इससे आगे वह कुछ नहीं कहना चाहते. उन्होंने कह दिया कि यहां पर बीते समय सुंदर थे और कुछ कहना शेष नहीं है.