नारायणन का इस्तीफा मंजूर

कोलकाता/नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन का इस्तीफा गुरुवार को स्वीकार कर लिया और बिहार के राज्यपाल डीवाइ पाटिल से नियमित व्यवस्था होने तक पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार देखने को कहा. राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रपति ने पश्चिम बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2014 7:08 AM

कोलकाता/नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन का इस्तीफा गुरुवार को स्वीकार कर लिया और बिहार के राज्यपाल डीवाइ पाटिल से नियमित व्यवस्था होने तक पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार देखने को कहा.

राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रपति ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और नियमित व्यवस्था होने तक बिहार के राज्यपाल डीवाइ पाटिल को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संप्रग शासन के समय नियुक्त कुछ राज्यपालों पर अपने पद से हटने का दबाव बनाये जाने के बाद नारायणन ने 30 जून को इस्तीफा दे दिया था.

नयी सरकार बनने के बाद पद से इस्तीफा देने वाले वह चौथे राज्यपाल हैं. नारायणन से हाल ही में सीबीआइ ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के संबंध में गवाह के रूप में पूछताछ की थी. राजग सरकार के गठन के पश्चात पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के अलावा नगालैंड के राज्यपाल अश्विनी कुमार, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त इस्तीफा दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version