संदिग्ध आतंकी ने उगले कई राज

इंडियन मुजाहिदीन को दो बार की थी विस्फोटकों की आपूर्ति – वर्ष 2009 में बशीरहाट में खुद यासीन भटकल को सौंपा था विस्फोटक – 2010 में तिलजला में अनवर मल्लिक के जरिये आइएम तक पहुंचाया था विस्फोटक – 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2014 7:10 AM

इंडियन मुजाहिदीन को दो बार की थी विस्फोटकों की आपूर्ति

– वर्ष 2009 में बशीरहाट में खुद यासीन भटकल को सौंपा था विस्फोटक

– 2010 में तिलजला में अनवर मल्लिक के जरिये आइएम तक पहुंचाया था विस्फोटक

– 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हात्थे चढ़ा संदिग्ध आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) सदस्य जाहिद हुसैन (57) ने प्राथमिक पूछताछ में कई अहम खुलासे किये हैं. सुरक्षा एजेंसियों को हुसैन ने बताया है कि उसने दो बार अपने संगठन के लिए विस्फोटकों की सप्लाई की. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, उसने बताया है कि सबसे पहले वर्ष 2009 में उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में उसने आइएम प्रमुख यासीन भटकल को विस्फोटकों की सप्लाई की थी.

इसके बाद ही 13 फरवरी, 2010 को पुणो में जर्मन बेकरी ब्लास्ट हुआ, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गयी. एसटीएफ अधिकारियों को शक है कि इसी विस्फोटक का इस्तेमाल उस धमाके में हुआ होगा. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, उसने दूसरी बार वर्ष 2010 में कोलकाता के तिलजला इलाके में अनवर मल्लिक के जरिये आइएम के सदस्य अब्दुल करीम टुंडा को विस्फोटकों की आपूर्ति की थी. एसटीएफ का कहना है कि टुंडा व अनवर मल्लिक की गिरफ्तारी के बाद जाहिद हुसैन के नाम का खुलासा हुआ. जाहिद मूलत: बांग्लादेश का निवासी है. टुंडा और मल्लिक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए वह भारत से बाहर भागा फिर रहा था.

वह सऊदी अरब, नेपाल व बांग्लादेश में रहा. हाल में वह कोलकाता आया था. वह बिहार में किसी गुप्त बैठक में शामिल होने आया था. इसके पहले ही एसटीएफ ने उसे बुधवार को कोलकाता स्टेशन के पास से दबोच लिया. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकी जाहिद आर्म्स के धंधे के अलावा नकली नोटों के नेटवर्क से भी जुड़ा हो सकता है. इस संबंध में उससे पूछताछ में कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं. गुरुवार को जाहिद हुसैन को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

संदिग्ध आतंकी के पास से क्या-क्या मिला

अदालत में एसटीएफ की तरफ से अधिवक्ता नारायण पाकराशि ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी जाहिद हुसैन के पास से एसटीएफ को एके-47 रिवॉल्वर के 30 कारतूस, डेटोनेटर व 1.5 लाख रुपये के नकली नोट मिले हैं. इसके अलावा उसके पास से एक डिब्बे में कुछ तरल पदार्थ मिला है. अधिकारियों को संदेह है कि यह तरल पदार्थ विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल किया जाता होगा. जांच के लिए तरल पदार्थ को लैब में भेजा गया है. संदिग्ध आतंकी के पास से मोबाइल व सिमकार्ड के साथ एक डायरी मिली है, जिसमें कई मोबाइल नंबर मौजूद हैं. अधिकारियों को शक है कि यह नंबर महानगर व आसपास के सिमी व आइएम से जुड़े सदस्यों के हो सकते हैं. पुलिस इन नंबरों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है.

Next Article

Exit mobile version