बिहार से पांच लाख रुपये के जाली नोट लेकर आया युवक कोलकाता में गिरफ्तार
कोलकाता : बिहार से पांच लाख रुपये के जाली नोट लेकर कोलकाता आये एक युवक को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोलकाता में नकली नोट सप्लाई करने आये इस युवक को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम विनोद कुमार यादव (34) है. विनोद […]
कोलकाता : बिहार से पांच लाख रुपये के जाली नोट लेकर कोलकाता आये एक युवक को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोलकाता में नकली नोट सप्लाई करने आये इस युवक को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम विनोद कुमार यादव (34) है.
विनोद कुमार यादव बिहार के मुजफ्फरपुर में सरइया थाना क्षेत्र में स्थित रघवा छपरा गांव के बसंतपुर पट्टी का रहनेवाला है. उसके पास से पांच लाख रुपये के नकली नोट मिले हैं. सभी नोट 2000 और 500 रुपये के हैं. डीसी (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को उन्हें खबर मिली कि मध्य कोलकाता के बऊबाजार इलाके में एक युवक एक दुकान से जाली नोट से कुछ खरीदारी कर रहा है.
शक के आधार पर उसे पकड़कर रखा गया है. इस जानकारी के बाद ही एसटीएफ की टीम वहां पहुंची और युवक की तलाशी लेने पर उसके बैग से कुल पांच लाख रुपये के जाली नोट मिले. उसने बताया कि वह बिहार से कोलकाता में एक व्यक्ति को यह नोट देने आया था. पुलिस अब रुपये लेने वाले उस व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि नेपाल के रास्ते बिहार में जाली नोट लाया जाता था. वहां सक्रिय तस्करों द्वारा अन्य राज्यों में इसकी सप्लाई की जाती है.