चालक ने की थी 25 लाख की चोरी
काम करने के दौरान तैयार कर ली थी वॉल्ट की नकली चाबी सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी चालक तक पहुंची पुलिस पूछताछ में 21 लाख रुपये जब्त, बाकी बरामद करने की कोशिश जारी कोलकाता : दफ्तर में काम के दौरान वॉल्ट से 25 लाख रुपये नगदी चुराने के आरोप में पुलिस ने चालक को […]
काम करने के दौरान तैयार कर ली थी वॉल्ट की नकली चाबी
सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी चालक तक पहुंची पुलिस
पूछताछ में 21 लाख रुपये जब्त, बाकी बरामद करने की कोशिश जारी
कोलकाता : दफ्तर में काम के दौरान वॉल्ट से 25 लाख रुपये नगदी चुराने के आरोप में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के हाथों गिरफ्तार आरोपी चालक का नाम क्रांति सिंह (26) है.
वह हावड़ा के आंदुल रोड का रहनेवाला है. उससे पूछताछ के बाद दफ्तर से चोरी हुए 25 लाख रुपये में से 21 लाख रुपये पुलिस ने बरामद कर लिये हैं. बाकी रुपये बरामदगी करने के लिए आरोपी से पूछताछ हो रही है. अदालत में पेश करने पर उसे एक अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 16 मार्च को बड़ाबाजार के ओल्ड चीना बाजार स्ट्रीट में एक दफ्तर के अंदर वॉल्ट से 25 लाख रुपये नकदी चोरी की शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी गयी थी. शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की. इस दौरान दफ्तर के सभी कर्मचारियों से बारी-बारी से पूछताछ की गयी.
उधर सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों को भी खंगाला गया, जिसमें चालक पर संदेह हुआ. चालक ने पुलिस की पूछताछ में नकली चाबी की मदद से वॉल्ट से 25 लाख रुपये चुराने का जुर्म कबूल लिया. उसने बताया कि काम के दौरान उसने वॉल्ट की नकली चाबी का गुच्छा बना लिया था. दो से तीन बार में उसने 25 लाख रुपये निकाले थे. पुलिस ने आरोपी के पास से 21 लाख रुपये के साथ नकली चाबी का गुच्छा भी जब्त कर लिया है.