अपहृत व्यवसायी की फिरौती के लिए मांगे 15 लाख, दो गिरफ्तार

बकाया रुपये वसूलने के लिए व्यवसायी का किया था अपहरण मोबाइल के नंबर का लोकेशन ट्रेस कर अपहर्ताओं को दबोचा बागुईहाटी से अपहृत व्यवसायी को नदिया से कराया गया मुक्त कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी से अपहृत एक व्यवसायी की फिरौती के लिए 15 लाख रुपये की मांग करनेवाले दो अपहर्ताओं को पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 2:01 AM

बकाया रुपये वसूलने के लिए व्यवसायी का किया था अपहरण

मोबाइल के नंबर का लोकेशन ट्रेस कर अपहर्ताओं को दबोचा
बागुईहाटी से अपहृत व्यवसायी को नदिया से कराया गया मुक्त
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी से अपहृत एक व्यवसायी की फिरौती के लिए 15 लाख रुपये की मांग करनेवाले दो अपहर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए अपहृत व्यवसायी को मुक्त कराया है. गिरफ्तार आरोपियों केे नाम शरीफुल मंडल (37) और अरुण मंडल हैं.
पुलिस के मुताबिक, शरीफुल नदिया के हरिणघाटा का और अरुण उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर का निवासी है. विधाननगर पुलिस के खुफिया विभाग व बागुईहाटी थाने की पुलिस ने मिलकर नदिया जिले के मोहनपुर से दो अपहर्ताओं को दबोचा और उनके चंगुल से अपहृत व्यवसायी को मुक्त कराया. व्यवसायी का नाम कौसर अली है.
पुलिस के मुताबिक, व्यवसायी कौसर बागुईहाटी के अटघोरा का निवासी है. 26 मार्च को कौसर के पिता शेख रफीक अली ने बागुईहाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. अपहर्ताओं ने उसकी फिरौती के लिए 15 लाख रुपये की मांग की है. कौसर 25 मार्च की सुबह निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा. इसी बीच, रात में अज्ञात नंबर से रफीक को फिरौती के लिए फोन आया था.
विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी ज्वालगी ने बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि लोकेशन नदिया का मोहनपुर बता रहा है. फिर रात में पुलिस ने वहां छापेमारी कर व्यवसायी को मुक्त कराया. उनके पास से अपहरण के लिए इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त किया गया है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि कौसर पर अपहर्ताओं के रुपये बकाया थे, इसलिए वे अपने पैसे वसूलने के लिए उसका अपहरण किये थे.

Next Article

Exit mobile version