चोरी के आरोप में नौकरानी सहित दो गिरफ्तार

हावड़ा : घर से हीरे की अंगूठी चोरी करने के आरोप में गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने नौकरानी आैर अंगूठी खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम बेबी देवी आैर आनंद साह है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अनुराग राठी ने गोलाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के अनुसार, हीरे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 3:25 AM

हावड़ा : घर से हीरे की अंगूठी चोरी करने के आरोप में गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने नौकरानी आैर अंगूठी खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम बेबी देवी आैर आनंद साह है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को अनुराग राठी ने गोलाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के अनुसार, हीरे की अंगूठी ड्रेसिंग टेबल पर रखी थी. नौकरानी काम कर रही थी कि इसी दौरान उसने अंगूठी चुरा लिया.
अंगूठी के बारे में पूछे जाने पर उसने नकार दिया. थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने आरोपी नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.
पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली है आैर कहा कि अंगूठी आनंद साह नामक एक युवक को बेची है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया आैर अंगूठी बरामद कर ली. कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पीड़ित को अंगूठी सौंप दी गयी.

Next Article

Exit mobile version