लोगों को धमका कर करते थे वसूली, दो गिरफ्तार
कोलकाता : बेनियापुकुर, तपसिया व तिलजला इलाके में लोगों को धमका कर उनसे रंगदारी मांगने के आरोप में दो युवकों को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख हारुन रशीद (33) और शेख आजीम उर्फ राजेश (41) है. दोनों को तिलजला के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया […]
कोलकाता : बेनियापुकुर, तपसिया व तिलजला इलाके में लोगों को धमका कर उनसे रंगदारी मांगने के आरोप में दो युवकों को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख हारुन रशीद (33) और शेख आजीम उर्फ राजेश (41) है. दोनों को तिलजला के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से तीन पिस्तौल व दो कारतूस जब्त किये गये.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेनियापुकुर के अलावा तिलजला व तपसिया इलाकों में दोनों के खिलाफ रंगदारी, वसूली व लोगों से मारपीट की कई शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) ने तिलजला इलाके से गुप्त जानकारी के आधार पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दो
नों के पास से जब्त हथियार कहां ले लाये गये थे और दोनों इन हथियारों का क्या करनेवाले थे, इस बारे में दोनों से पूछताछ हो रही है.