हत्याकांड में जेमारी से पति, ससुर गिरफ्तार

आसनसोल : रानीगंज थाना अंतर्गत जेमारी रुईदासपाड़ा इलाके में विवाहिता वंदना रुईदास को केरोसिन डालकर जलाने तथा हत्या करने के आरोप में मृतका के पिता नरेन रुईदास की शिकायत पर पुलिस ने जेमारी इलाके में छापेमारी कर मृतका के पति मनोज रुईदास तथा ससुर दुखु रुईदास को गिरफ्तार किया. उन्हें शनिवार को आसनसोल जिला कोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2019 6:33 AM

आसनसोल : रानीगंज थाना अंतर्गत जेमारी रुईदासपाड़ा इलाके में विवाहिता वंदना रुईदास को केरोसिन डालकर जलाने तथा हत्या करने के आरोप में मृतका के पिता नरेन रुईदास की शिकायत पर पुलिस ने जेमारी इलाके में छापेमारी कर मृतका के पति मनोज रुईदास तथा ससुर दुखु रुईदास को गिरफ्तार किया.

उन्हें शनिवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. सीजेएम ने आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें अगली सुनवाई होने तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता की बेटी वंदना की शादी जेमारी निवासी मनोज के साथ हुई थी.
कुछ समय बीतने के बाद ससुराल के सदस्य उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. बीते 23 मार्च को ससुराल वालों ने मिलकर उनकी बेटी के शरीर पर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गई.
स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बीते 29 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की सास आरती रुईदास तथा ननद ममता रुईदास को भी आरोपी बनाया गया है. फिलहाल वह दोनों फरार हैं.

Next Article

Exit mobile version