डकैती की योजना बनाते चार बांग्लादेशी गिरफ्तार
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के कुलतली इलाके में रविवार को डकैती की योजना बना रहे चार बांग्लादेशी अपराधियों को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को बारुईपुर जिला पुलिस के स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप व कुलतली थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने दो बंदूक व […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के कुलतली इलाके में रविवार को डकैती की योजना बना रहे चार बांग्लादेशी अपराधियों को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को बारुईपुर जिला पुलिस के स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप व कुलतली थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया.
इनके पास से पुलिस ने दो बंदूक व चार राइफल समेत 18 रांउड जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. आरोपियों के नाम अली गाजी, मोहम्मद अशिकुर रहमान, इस्माइल सरदार व मोहम्मद अनवर हुसैन हैं.
इन लोगों को पुलिस ने कुलतली थाना के मातला नदी के पास गोपालगंज पंचायत घाट के पास से गिरफ्तार किया, जहां ये लोग डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि ये सभी बांग्लादेश के रहनेवाले हैं. ये लोग यहां पर डकैती करने के लिए इकट्ठा हुए थे.