अपमानित हुई महिला ने खुद को लगायी आग, हालत गंभीर

चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा इलाज पीड़िता के घर में हमला कर उससे मारपीट के बाद उसे निर्वस्त्र करने की हुई थी कोशिश तिलजला इलाके की घटना, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस कोलकाता : पड़ोसियों के अपशब्द, उसके द्वारा घर में हमला कर मारपीट करने की घटना से खुद को अपमानित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 2:14 AM

चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा इलाज

पीड़िता के घर में हमला कर उससे मारपीट के बाद उसे निर्वस्त्र करने की हुई थी कोशिश
तिलजला इलाके की घटना, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
कोलकाता : पड़ोसियों के अपशब्द, उसके द्वारा घर में हमला कर मारपीट करने की घटना से खुद को अपमानित महसूस कर एक महिला ने खुद के शरीर में आग लगाकर जान देने की कोशिश की. यह वारदात तिलजला इलाके के तिलजला रोड की है. तुरंत कुछ लोगों की मदद से उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
खबर पाकर तिलजला थाने की पुलिस वहां पहुंची और हमलावरों की तलाश में जुट गयी है. पुलिस को लोगों ने बताया कि पुराने किसी विवाद को लेकर पीड़िता के घर में आसपास रहनेवाले कुछ लोग आ धमके. पीड़िता को अपशब्द कह कर उससे मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं, सरेराह उसे निर्वस्त्र करने की भी कोशिश की गयी.
ऐसी स्थिति में उसने खुद को अपमानित महसूस कर अपने शरीर में आग लगा ली. इस वारदात के बाद से इलाके से सभी आरोपी फरार हैं. इस जघन्य वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं का इस्तेमाल कर एफआइआर दर्ज की है. वहीं इलाके के लोग भी काफी गुस्से में हैं.

Next Article

Exit mobile version