स्थानीय लोगों ने सरेआम साइकिल चोर को पीटा
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत हर्षवर्धन इलाके में डीएसपी स्कूल के समक्ष स्थानीय लोगों ने एक साइकिल चोर की सरेआम पिटाई करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया. शुक्रवार की सुबह एक लड़की कार्यालय में साइकिल रखकर ऑफिस में गई थी. उसी दौरान साइकिल चोर ने साइकिल को चोरी करके भाग रहा था तभी अचानक […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत हर्षवर्धन इलाके में डीएसपी स्कूल के समक्ष स्थानीय लोगों ने एक साइकिल चोर की सरेआम पिटाई करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया. शुक्रवार की सुबह एक लड़की कार्यालय में साइकिल रखकर ऑफिस में गई थी.
उसी दौरान साइकिल चोर ने साइकिल को चोरी करके भाग रहा था तभी अचानक सुरक्षा गार्ड की नजर पड़ी और उसे दौड़ते हुए स्टील मार्केट के समीप साइकिल चोर को दबोच लिया. इसके बाद लोगों की भीड़ जमने लगी. साइकिल चोर को लोगों ने पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर प्रांतिका फाडी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चोर को पहले महकमा अस्पताल में चिकित्सा के लिए ले जाया गया. चोर उखड़ा के रहने वाला है, नाम सही नहीं बता रहा था.