नाबालिग से की अश्लील हरकत, गिरफ्तार
अांबेडकर जयंती के कार्यक्रम के रिहर्सल के नाम पर पीड़िता को रोका था अपने ही घर में स्थानीय निवासियों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप निष्कासन की मांग की मोहल्ले से चिनाकुड़ी : चिनाकुड़ी सोदपुर 9 /10 नंबर लाइनपार निवासी तथा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पूर्व प्रदेश सचिव पीएम मलखान पासवान के खिलाफ नाबालिग लड़की […]
अांबेडकर जयंती के कार्यक्रम के रिहर्सल के नाम पर पीड़िता को रोका था अपने ही घर में
स्थानीय निवासियों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप निष्कासन की मांग की मोहल्ले से
चिनाकुड़ी : चिनाकुड़ी सोदपुर 9 /10 नंबर लाइनपार निवासी तथा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के पूर्व प्रदेश सचिव पीएम मलखान पासवान के खिलाफ नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने की शिकायत नियामतपुर पुलिस फांड़ी में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया. शनिवार को उसे आसनसोल जिला कोर्ट में भेज दिया गया. जहां कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया.
इधर स्थानीय निवासियों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को सौंपा तथा आरोपी को मोहल्ले से निष्कासित करने की मांग की. इधर लोजपा की प्रदेश अध्यक्ष मीरा चक्रवर्ती ने कहा कि एक वर्ष पहले ही उसे पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है. स्थानीय निवासियों के अनुसार मलखान अपने घर में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है. वह पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है. आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जयंती की लेकर वह कुछ बच्चियों को प्रोगाम में भाग लेने के नाम पर घर में ही देर संध्या तक रिहर्सल करा रहा था. पीड़िता उसके करीबी रिश्तेदार की बेटी है.
वह भी रिहर्सल में भाग ले रही थी. अकेला पाकर मलखान ने उसके साथ अश्लील हरकत की. पीड़िता ने घर जाकर अपने गार्जियन को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. परिजन उत्तेजित हो गये तथा इसकी जानकारी स्थानीय निवासियों को दी. स्थानीय लोगों ने बैठक बुला कर मलखान को स्पष्टीकरण देने को कहा. लेकिन मलखान ने आने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसके खिलाफ नियामतपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज कराई गई.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की तथा उसके घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोग काफी उत्तेजित थे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से उसे उन्हें सौंपने की मांग की. इसके साथ उन्होंने पुलिस अधिकारियों की भी फजीहत की. कड़ी मशक्क्त से पुलिस कर्मी उसे गिरफ्तार कर सुरक्षित ले गये.
स्थानीय निवासियों के अनुसार पीड़िता के साथ यह तीसरी घटना है. गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया है. वह पीड़िता के पिता का ममेरा भाई है. इस रिश्ते से पीड़िता उसकी भतीजी और बेटी के समान है. इस कारण इस तरह की हरकत करनेवाले को मोहल्ले में रखने से समाज में गलत संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.उन्होंने पुलिस अधिकारियों को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप कर निष्कासन की मांग की.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शिकायत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर जिला कोर्ट में भेजा गया है. इधर आरोपी मलखान ने आरोपों से इंकार किया है. उसने कहा कि उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है.