मां के सिर पर पत्थर के सील से वार कर की हत्या

बांकुड़ा : बेटे ने मां के सिर पर सील मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है. घटना बांकुड़ा नगर पालिका के बीस नंबर वार्ड इलाके के चटपुकुर इलाके की है.शनिवार सुबह दस बजे के लगभग बेला मालाकार (60) घर मे सब्जी काट रही थी तभी छोटा बेटा तापस मालाकार जो कि मंदबुद्धि वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 1:48 AM

बांकुड़ा : बेटे ने मां के सिर पर सील मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है. घटना बांकुड़ा नगर पालिका के बीस नंबर वार्ड इलाके के चटपुकुर इलाके की है.शनिवार सुबह दस बजे के लगभग बेला मालाकार (60) घर मे सब्जी काट रही थी तभी छोटा बेटा तापस मालाकार जो कि मंदबुद्धि वाला बताया जाता है, मां ने बेटे से पीने का पानी नल से भरने को कहा.

बेटे ने भी मां से पैसा मांगने की जिद की. मां ने पैसे न दिए जाने पर तापस ने पास रखे पत्थर के सील को उठाकर मां के सिर पर प्रहार कर दिया. इससे मौके पर ही बेला मालाकार की मौत हो गई. घटना के बाद तापस फरार हो गया, मोहल्ले के लोगों की नजर पड़ते ही पुलिस को एवं स्थानीय पार्षद को खबर दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण हेतु बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कालेज भेज दिया. एक घंटे बाद ही आरोपी तापस को मोहल्ले में आते देख लोगों ने पीछा करके पकड़ा एवं थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस बारे में बेला मालाकार के बड़े बेटे जादव मालाकार ने बताया कि हम दो भाई एवं एक बहन है.

तापस छोटा भाई है मंदबुद्धि का है जो कि मां के साथ रहता है. सुबह सब्जी बेचने गया था तब खबर मिली कि भाई ने मां के सिर पर सील मारकर हत्या कर दी है. बताया कि छोटे भाई ने मां से पैसा मांगा था जो नहीं दिए जाने पर हत्या कर दी. स्थानीय बीस नंबर वार्ड के पार्षद अभिजीत दत्ता का कहना कि तापस मालाकार नामक युवक मानसिक रोग से ग्रस्त है. इससे पहले भी लोगों के साथ उलझ चुका है. बांकुड़ा सदर थाना पुलिस के अनुसार तापस मालाकार को मां की हत्या के आरोप में सुबह गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version