आदिवासी गृहवधू की हत्या मामले में चार और गिरफ्तार
आरोपी पति से पूछताछ के बाद पुलिस को मिला सुराग बालुरघाट : बीते बुधवार तीन अप्रैल को आदिवासी गर्भवती गृहवधू की हत्या के शक में पुलिस ने शुक्रवार को पति को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद मिले सुराग के आधार पर बंसीहारी थाना पुलिस ने शनिवार को और चार लोगों को गिरफ्तार किया […]
आरोपी पति से पूछताछ के बाद पुलिस को मिला सुराग
बालुरघाट : बीते बुधवार तीन अप्रैल को आदिवासी गर्भवती गृहवधू की हत्या के शक में पुलिस ने शुक्रवार को पति को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद मिले सुराग के आधार पर बंसीहारी थाना पुलिस ने शनिवार को और चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मृतका की सास भरती मुर्मू, ससुर सायेब हांसदा, भैसुर रुपचांद हांसदा एवं देवर कृषान हांसदा शामिल है.
सभी आरोपियों को शनिवार को ही गांगारामपुर महकमा अदालत में पेश कर 14 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने की अपील की गयी. घटना में कोई और भी शामिल है या नहीं पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. दूसरी ओर दोषियों की कड़ी सजा की मृतका के रिश्तेदारों ने की है. मृतका के पति ने पुलिस को बताया है कि परिवारवालों के सहयोग से उसने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की है. कारण का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है.