विधानसभा चुनाव में तृणमूल का सफाया

आसनसोल : भारतीय जनता युवा मोरचा की आसनसोल जिला कमेटी ने रविवार को बीएनआर स्थित रवींद्र भवन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ राय ने झंडोत्तोलन व डॉ श्यामा प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर इसका उद्घाटन किया. भाजपा के उड़ीसा प्रवक्ता ललातेंदू सतपति, राज्य उपाध्यक्ष कृष्णा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2014 5:35 AM

आसनसोल : भारतीय जनता युवा मोरचा की आसनसोल जिला कमेटी ने रविवार को बीएनआर स्थित रवींद्र भवन में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ राय ने झंडोत्तोलन व डॉ श्यामा प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर इसका उद्घाटन किया.

भाजपा के उड़ीसा प्रवक्ता ललातेंदू सतपति, राज्य उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य, नेशनल काउंसिल मेंबर एसएन लांबा, आसनसोल जिला अध्यक्ष निर्मल कर्मकार, भाजयुमो के आसनसोल जिला ऑबजर्वर हरिकिशोर साव, जिला अध्यक्ष निलू हाजरा, महासचिव राम अधिकारी, उपाध्यक्ष मनीष झा, शंकर चौधरी, पवन कुमार सिंह, विभिन्न ब्लॉक अध्यक्ष, सचिव आदि मौजूद थे. उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया गया.

राज्य अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि आगामी वर्ष 2016 में होनेवाले राज्य के विधानसभा चुनाव में तृणमूल का पता चल जायेगा कि जनता की सोच क्या है और जनता क्या चाहती हैं? डॉ मुखर्जी के दिखाये मार्ग पर पार्टी कर्मी चल रहे है और चलेंगे और इसी के तहत राज्य में भी विकास करेंगे. विधानसभा चुनाव में पार्टी राज्य से तृणमूल को पूरी तरह से उखाड़ फेंकेगी. राज्य के हर जिले में पार्टी के बढ़ते जनाधार को देख तृणमूल घबड़ा गयी है और इसी कारण पूरे राज्य में पार्टी कर्मियों पर अत्याचार, हिंसा हो रहा हैं. लेकिन पार्टी कर्मी इससे डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्मियों को सदस्यता बढ़ाने पर जोर देना होगा. वर्तमान समय में पार्टी में शामिल होने वालों की कर्मी नहीं है, उन्हें पार्टी का लक्ष्य बताना है और राज्य, देश के विकास के संबंध में बताना हैं. जनता जानती है कि देश, राज्य आदि का विकास भाजपा ही कर पायेगी. कार्यक्रम में भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रसून भट्टाचार्य, प्रशांत चक्रवर्ती, कौशिक राय चौधरी, बबलू सिन्हा आदि को सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में संसदीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में कर्मी वाहनों पर सवार होकर आये थे. पूरा रविंद्र भवन कर्मियों से खचाखच भरा हुआ था. इससे कर्मियों में काफी उत्साह था.

Next Article

Exit mobile version