बड़ाबाजार और हावड़ा से 30 लाख जब्त, दो गिरफ्तार
बैग की जांच करने पर मिलीं 500 व 2000 रुपये के नोटों की गड्डियां कोलकाता : लोकसभा चुनाव के दौरान राज्यभर में पुलिस की नाका चेकिंग जारी है. इस अभियान में पुलिस ने शुक्रवार को 30 लाख रुपये के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. कोलकाता पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ एक युवक […]
बैग की जांच करने पर मिलीं 500 व 2000 रुपये के नोटों की गड्डियां
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के दौरान राज्यभर में पुलिस की नाका चेकिंग जारी है. इस अभियान में पुलिस ने शुक्रवार को 30 लाख रुपये के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. कोलकाता पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहदाब अहमद सिद्दिकी (30) है. वह दक्षिण 24 परगना के रवींद्रनगर का रहनेवाला है. उसके पास से जब्त रुपये में 500 व दो हजार के नोट हैं. वह पुलिस को नकदी से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका, जिसके बाद सभी रुपये जब्त कर लिये गये.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही कोलकाता पुलिस की तरफ से सभी थानों को बेहिसाबी रुपये लेकर आने-जानेवालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया था. इसी निर्देश के तहत विभिन्न थानों की पुलिस अपने इलाके में होनेवाली सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.