गृहवधु की हत्या के आरोप में पति समेत तीन गिरफ्तार

आद्रा : गृहवधू को गला घोटकर हत्या करने का आरोप पति सहित ससुराल वालों पर लगा है. मृतका राखी साहू (23) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बागबेड़ा थाना के नया बस्ती की रहने वाली थी. चार वर्ष पहले राखी का विवाह रघुनाथपुर शहर के तांतीपाड़ा इलाके के विजय साहू से हुआ था. दोनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 1:58 AM

आद्रा : गृहवधू को गला घोटकर हत्या करने का आरोप पति सहित ससुराल वालों पर लगा है. मृतका राखी साहू (23) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बागबेड़ा थाना के नया बस्ती की रहने वाली थी. चार वर्ष पहले राखी का विवाह रघुनाथपुर शहर के तांतीपाड़ा इलाके के विजय साहू से हुआ था. दोनों से तीन साल की एक बच्ची भी है जिसका नाम सरस्वती है. घटना के बारे में राखी के परिजनों का आरोप है विवाह के बाद से ही विजय साहू रुपए के मांग करते हुए मारता-पीटता था.

हम लोगों ने सोचा एक बच्चा होने के बाद शायद वह ठीक हो जाए पर जुल्म और बढ़ता गया. गुरूवार दोपहर विजय शराब पीकर घर पहुंचा और राखी को बेरहमी से मारने लगा. विरोध करने पर विजय तथा उसका जेठ मंटू साहु, देवर सुनील साहू, देवरानी ऋचा साहू ने राखी का गला दबाकर हत्या कर दी. हम लोगों को फोन पर विजय ने बताया की राखी काफी बीमार है जल्दी आए जाएं. जब गुरुवार देर रात रघुनाथपुर पहुंचे तो पता चला राखी की मौत हो चुकी है.

राखी के ससुराल जाने पर लोगों ने भी विजय के खिलाफ तथा उनके परिवार के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए विजय सहित अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. राखी की देवरानी ऋचा साहू ने बताया कल शराब पीकर जब विजय घर पहुंचा तो उसके साथ राखी और विजय का झगड़ा हुआ था. इसके बाद ही राखी ने अपने को कमरे में बंदकर फंदे से लटक गयी.

यह देख विजय तथा उनके अन्य भाई तुरंत रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद विजय साहू सहित जेठ मंटू साहू, देवर सुनील साहू, देवरानी रीता साहू के खिलाफ राखी के परिजनों ने रघुनाथपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में पुलिस ने पति, जेठ व देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version