गोली मारने व रेप करने का विवादित बयान देने वाले तापस अस्पताल में भर्ती
कोलकाता: गोली मारने और बलात्कार करने जैसा विवादित बयान देने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद को उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दक्षिण कोलकाता के एक उत्कृष्ट सुविधाओं (सुपर स्पेशियलिटी) वाले अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि तापस को कल रात में अचानक तेज हुए रक्तचाप की शिकायत के बाद […]
कोलकाता: गोली मारने और बलात्कार करने जैसा विवादित बयान देने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद को उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दक्षिण कोलकाता के एक उत्कृष्ट सुविधाओं (सुपर स्पेशियलिटी) वाले अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि तापस को कल रात में अचानक तेज हुए रक्तचाप की शिकायत के बाद अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में भर्ती कराया गया.
शायद वह फिलहाल संसद में चल रहे मौजूदा बजट सत्र में दिखाई नहीं देंगे.चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें पिछले 2-3 दिन से तेज बुखार भी है और वह लंबे समय से पीठ में दर्द के मरीज भी हैं.बेले वुई अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘कल रात उनकी हालत काफी खराब हो गई थी इसलिए हमने उन्हें आपातकालीन स्थिति में भर्ती कर लिया। खैर अब घबराने की कोई बात नहीं है.’’ हाल की में माकपा के महिला प्रकोष्ठ ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन से मिलकर उनकी (तापस) संसद सदस्यता खत्म करने की मांग की थी.
तापस ने कथित रुप से माकपा कार्यकर्ताओं को मारकर उनकी औरतों के साथ बलात्कार करने संबंधी विवादित बयान के लिए बिना शर्त क्षमा मांगी है. उनके इस बयान ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी मुश्किल में डाल दिया था.