पत्नी को पीटने के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड स्थित सुभाष नगर हाउसिंग कॉमप्लेक्स की घटना हुगली : श्रीरामपुर थाना अंतर्गत पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में भाजपा नेता हरिनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. घटना श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड स्थित सुभाष नगर हाउसिंग कॉमप्लेक्स की है. आरोपी हरिनाथ मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 1:45 AM

श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड स्थित सुभाष नगर हाउसिंग कॉमप्लेक्स की घटना

हुगली : श्रीरामपुर थाना अंतर्गत पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में भाजपा नेता हरिनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. घटना श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड स्थित सुभाष नगर हाउसिंग कॉमप्लेक्स की है. आरोपी हरिनाथ मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के श्रीरामपुर सांगठनिक युवा मोर्चा के सचिव है. गिरफ्तार भाजपा नेता को श्रीरामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 14 दिनों की जेल हिरासत का निर्देश दिया है.
पीड़िता ने बताया कि पूजा उपाध्याय ने बताया कि 10 फरवरी 2015 उसकी शादी हरिनाथ मिश्रा के साथ हुई थी. विवाह के चार माह बाद से दहेज के लिये उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. दोनों का एक तीन वर्षीय एक बेटा है. आरोप है कि सोमवार की रात हरिनाथ मिश्रा के भाई देवनाथ मिश्रा, सास-ससुर ने मिलकर उसके साथ मारपीट और बदसलूकी की. किसी तरह से वह भाग कर अपने मायके निवास स्थान पहुंची.
श्रीरामपुर नगरपालिका के 29 नंबर वार्ड के पार्षद राजेश सिंह ने बताया कि हालांकि यह पारिवारिक मामला था. उन्होंने दोनों पक्षों को समझ बुझा कर पारिवारिक जीवन व्यतीत करने की सलाह दी. लेकिन पूजा न्याय की मांग करते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस मामले पर जब भाजपा श्रीरामपुर सांगठनिक युवा मोर्चा के नंद किशोर हेला ने बताया कि यह पारिवारिक मामला है जिसे बेवजह पार्टी से जोड़ कर राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. मामले से पार्टी का कोई वास्ता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version