भाजपा कार्यालय के समझ तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन

कोलकाता: हरियाणा के भाजपा नेता ओमप्रकाश धनकड़ द्वारा वोट देने पर बिहार से दुल्हन लाने के बयान के खिलाफ कोलकाता में भाजपा दफ्तर के बाहर तृणमूल कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. तृणमूल कांग्रेस नेता हरेश मिश्र व अशोक झा के नेतृत्व में दर्जनों समर्थकों ने सेंट्रल एवेन्यू चौराहे पर प्रदर्शन व नारेबाजी करने के साथ धनकड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 9:36 AM

कोलकाता: हरियाणा के भाजपा नेता ओमप्रकाश धनकड़ द्वारा वोट देने पर बिहार से दुल्हन लाने के बयान के खिलाफ कोलकाता में भाजपा दफ्तर के बाहर तृणमूल कांग्रेस ने प्रदर्शन किया.

तृणमूल कांग्रेस नेता हरेश मिश्र व अशोक झा के नेतृत्व में दर्जनों समर्थकों ने सेंट्रल एवेन्यू चौराहे पर प्रदर्शन व नारेबाजी करने के साथ धनकड़ का पुतला फूंका. श्री झा ने कहा कि बयान बिहार की महिलाओं व युवतियों के लिए अपमान है. तृणमूल नेता हरेश मिश्र ने कहा कि देश भर में बिहार के लोगों ने अपने श्रम के साथ विकास की लकीर खींची है. ऐसे में बिहार की मां, बहनों का अपमान हम बर्दास्त नहीं करेंगे. इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मांफी मांगनी चाहिए. इस प्रदर्शन में संजय शर्मा, विनोद सिंह, घनश्याम ठाकुर, वेद प्रकाश पांडेय, दिनेश शर्मा, प्रभात साव, राजीव शर्मा, कल्लू सोनकर, विनोद ओझा, पप्पू दूबे, रतीन वर्मन, रवि मंडल सहित अन्य तृणमूल समर्थक उपस्थित थे.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा : विरोध प्रदर्शन करना है तो महानगर के विभिन्न सड़कों पर किया जा सकता है. इस तरह पार्टी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करना परंपरा के खिलाफ है. उत्तर पश्चिम कोलकाता जिला अध्यक्ष किशन झंवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वृहत्तर बड़ाबाजार के तृणमूल का जनाधार घट चुका है. बड़ाबाजार में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है. तृणमूल के नेता अपने अस्तित्व की लड़ाई बड़ाबाजार में लड़ रहे हैं. ऐसे में दो चार लोगों को लेकर प्रदेश कार्यालय में आकर प्रदर्शन करने से भाजपा और मजबूत होगी. यह तृणमूल की ओछी राजनीति का परिचायक है. जिला महासचिव मानस शर्मा ने कहा कि तृणमूल के नेता बड़ाबाजार में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version