दुष्कर्म के आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
बर्दवान : भतार थाना पुलिस ने घर पहुंचाने के नाम पर मोटरवाईक ले जाकर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति का नाम शेख नजरुल उर्फ नजरुल खान बताया जो भतार थाने के सेरुया गांव का निवासी है. मंगलवार रात में कानपुर बस स्टॉप […]
बर्दवान : भतार थाना पुलिस ने घर पहुंचाने के नाम पर मोटरवाईक ले जाकर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति का नाम शेख नजरुल उर्फ नजरुल खान बताया जो भतार थाने के सेरुया गांव का निवासी है. मंगलवार रात में कानपुर बस स्टॉप से पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया. बुधवार को बर्दवान अदालत में पेश किया जहां सीजेएम सोमनाथ दास ने 29 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
जांच अफसर का अपील पर आरोपी का मेडिकल कराने का आदेश दिया. पुलिस सूत्रो के मुताविक भतार थाना अंतर्गत साहेबगंज निवासी पीड़ित महिला सोमवार की शाम काशीपुर में मेला देखने गयी थी. शाम सात बजे महिला पैदल घर लौट रही थी. काशीपुर कैनल के पास नजरुल के साथ मुलाकात हुई. नजरुल ने बाइक से महिला को घर पहुंचाने का प्रस्ताव दिया. परिचित होने पर महिला बाइक पर बैठ गयी. इसके बाद ओरग्राम जंगल में महिला को ले गया वहां दुष्कर्म करने का शिकायत मिला. इस घटना के बारे में किसी को बताने पर हत्या की धमकी भी दी.