हुगली में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के घर में तोड़फोड़
हुगली : हुगली लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के किराए के मकान में तोड़फोड़ की गयी. पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. आरोप है के लॉकेट चटर्जी चुनाव प्रचार के लिए लॉकेट घर से निकलीं. लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने पर वह बैंडेल के ग्रीन पार्क इलाके के मकान में लौट […]
हुगली : हुगली लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के किराए के मकान में तोड़फोड़ की गयी. पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. आरोप है के लॉकेट चटर्जी चुनाव प्रचार के लिए लॉकेट घर से निकलीं. लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने पर वह बैंडेल के ग्रीन पार्क इलाके के मकान में लौट गयीं. उसके बाद ही उनके घर पर हमला हुआ. खबर पाकर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. हालांकि लॉकेट ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उनके समर्थकों ने उनके घर पर कई दिनों से हमला करने के ताक में थे.
हमले की खबर पाकर कई पत्रकार घटना स्थल पर पहुंचे. तस्वीर लेने के दौरान एक फोटोग्राफर पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया. उसके कैमरे को तोड़ दिया गया. उसे इलाज के लिए चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल में इलाज कराया गया. थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार ने घटना की निंदा करते हुए यह आरोप लगाया कि भाजपा के अंदरुनी कलह का नतीजा यह घटना है. पार्टी कर्मियों की गलती को छुपाने के लिए तरह-तरह के किस्से सुनाए जा रहे हैं. पत्रकार पर हमले की उन्होंने निंदा की.