चार तस्कर गिरफ्तार, नशीली दवाएं व गीको छिपकली जब्त
खोरीबाड़ी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन के जवानों ने दो अलग-अलग घटनाओं में नेपाल सीमा से लगे नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के इलाके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नशीले दवाएं और एक गीको छिपकली बरामद की गयी. पुलिस ने चारों आरोपियों को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश […]
खोरीबाड़ी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन के जवानों ने दो अलग-अलग घटनाओं में नेपाल सीमा से लगे नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के इलाके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नशीले दवाएं और एक गीको छिपकली बरामद की गयी. पुलिस ने चारों आरोपियों को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
41वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव राणा ने बताया कि दो तस्करों को नक्सलबाड़ी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में रथखोला मोड़ के पास एनएच-327 खालबस्ती से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार व्यक्तियों की तलाशी के दौरान भारी संख्या में नशे के टैबलेट व दो मोबाइल बरामद किये गये. एक व्यक्ति का नाम गीता प्रसाद अधिकारी है और वह खालबस्ती का ही निवासी है. दूसरे व्यक्ति का नाम पूरन सुब्बा जो कि नेपाल के ताप्लेजुंग जिले के मुम्खे गांव का निवासी है.
एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने दो लोगों को एक गीको छिपकली के साथ भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कमांडेंट राजीव राणा ने कहा कि विशेष अभियान के तहत दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
इन दोनों व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक गीको छिपकली बरामद हुआ. गिरफ्तार व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद आशिक (42) व नवींद्र झा (51) बताया है. श्री राणा ने कहा कि दोनों व्यक्तियों को पानीटंकी के क्वार्टर मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. इन्हें फॉरेस्ट रेंज कार्यालय टुकियाझार, रथखोला के सुपुर्द कर दिया गया.