सौरभ हत्याकांड : मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता: कॉलेज छात्र सौरभ चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी श्यामल कर्मकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के पांच दिनों बाद मंगलवार शाम उसे रामपुरहाट स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. बुधवार को बारासात कोर्ट में उसे उसके दो सहयोगियों के साथ पेश किया गया. बारासात के एसीजेएम ने उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 10:00 AM

कोलकाता: कॉलेज छात्र सौरभ चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी श्यामल कर्मकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के पांच दिनों बाद मंगलवार शाम उसे रामपुरहाट स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. बुधवार को बारासात कोर्ट में उसे उसके दो सहयोगियों के साथ पेश किया गया. बारासात के एसीजेएम ने उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है.

गौरतलब है कि बामनगाछी के कॉलेज छात्र सौरभ चौधरी की हत्या के बाद श्यामल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लगातार इलाके में आंदोलन चल रहा था. सौरभ और उसके परिवार के लोगों ने उसे फांसी देने की मांग की है. मामले में गिरफ्तार उत्तम शिकारी से पूछताछ के बाद श्यामल को रामपुरहाट से गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए उसने सिर मुड़ा कर अपनी शक्ल बदल ली थी. उत्तर 24 परगना जिले के पुलिस अधीक्षक तन्मय राय चौधरी ने कहा है कि सौरभ चौधरी की हत्या के बाद वह तारापीठ में जाकर छिप गया था. तारापीठ में विभिन्न जगहों की तलाशी के बावजूद उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. बाद में सूचना मिली कि पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए वह सिर मुड़ा कर उसने अपना हुलिया बदल लिया है.

वह ट्रेन से दूसरी जगह भागने की फिराक में था. पुलिस ने उसके साथ उसके एक घनिष्ठ सहयोगी तोता को भी गिरफ्तार किया है. इसकी भनक मिलने पर उत्तर 24 परगना जिले की पुलिस को सादी पोशाक में स्टेशन पर तैनात किया गया था. स्टेशन से बुधवार शाम श्यामल को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में उसने सौरभ की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस को पूछताछ के दौरान काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. सौरभ हत्याकांड में पुलिस अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बुधवार को बारासात कोर्ट परिसर में बामनगाछी के कुलबेड़िया इलाके के लोगों ने श्यामल को फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version