बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने बैंक चेक में हस्ताक्षर नकल कर उपभोक्ता के खाते से रुपये निकालने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले में शनिवार को पुलिस ने दोनो आरोपियों को बर्दवान अदालत में पेश किया. पुलिस ने आरोपियों को सात दिनो की पुलिस हिफाजत में रखने का अपील किया. सीजेएम ने पांच दिन की पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया.
पुलिस ने आरोपियों का नाम शेख नियामुद्दीन और सैद रामिज हसन बर्दवान नगर में रसिकपुर मुहल्ले के निवासी है. पुलिस सूत्रो के मुताविक गुरुवार बर्दवान नगर में बैद्यनाथ काटरा स्थित एक राष्ट्रीकृत बैंक से उपभोक्ता देवज्योति दास के हस्ताक्षर का नकल कर 1500 रुपये निकाल लिया था.
दूसरे दिन में आरोपी शेख नियामुद्दीन और सैद रामिज हसन ने सात हजार रुपये उठाने आया. हस्ताक्षर मिलाने के समय गड़बड़ी पकड़े जाने पर बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सरोज कुमार साहा ने बर्दवान थाने में शिकायत दर्ज कराया. बैंक प्रबंधन ने आरोपियों को पुलिस के हवाला किया.