मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नौकरी के नाम पर युवक से ठगी
कोलकाता : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे तीन लाख 99 हजार 771 रुपये ठग लिये गये. पीड़ित का नाम साबिर अली खान (34) है, जबकि आरोपी व्यक्ति का नाम अपूर्व कांत मजूमदार (45) है. रुपये देने के बाद जब आरोपी ने पीड़ित से संपर्क करना बंद कर […]
कोलकाता : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे तीन लाख 99 हजार 771 रुपये ठग लिये गये. पीड़ित का नाम साबिर अली खान (34) है, जबकि आरोपी व्यक्ति का नाम अपूर्व कांत मजूमदार (45) है. रुपये देने के बाद जब आरोपी ने पीड़ित से संपर्क करना बंद कर दिया, तब खुद के साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी.
क्या है मामला :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ महीने पहले सिलीगुड़ी में साबिर की मुलाकात अपूर्व के साथ हुई थी. साबिर ने शिकायत में बताया कि मुलाकात के दौरान अपूर्व ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उसकी अच्छी पहचान है. लिहाजा कुछ रुपये खर्च करने पर वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फैकल्टी मैनेजर की नौकरी वह दिलवा देगा.
अपूर्व की बातों पर विश्वास कर उसने किस्तों में उसे कुल तीन लाख 99 हजार 771 रुपये दे दिये. पूरे रुपये लेने के बाद आरोपी ने उससे संपर्क करना व संपर्क रखना बंद कर दिया. काफी बार उससे संपर्क करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. फिर उन्होंने इसकी शिकायत अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.