20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्टी में मथुरा से आये रिश्तेदारों की पिटाई, पुलिस को सौंपा, दोनों पक्षों से थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत 12 नंबर लोको लाइन निवासी स्व. अशोक श्रीवास्तव के घर मथुरा से आये तीन लोगों की स्थानीय निवासियों ने जमकर पिटाई की. बाद में उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में राजेंद्र रवानी की पत्नी इन्दू रवानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि […]

कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत 12 नंबर लोको लाइन निवासी स्व. अशोक श्रीवास्तव के घर मथुरा से आये तीन लोगों की स्थानीय निवासियों ने जमकर पिटाई की. बाद में उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में राजेंद्र रवानी की पत्नी इन्दू रवानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि स्व. अशोक श्रीवास्तव की पत्नी उर्मिला देवी ने मथुरा (उत्तर प्रदेश) से तीन अनजान लोगों को 26 अप्रैल से बुला कर अपने घर में रखा था. शनिवार की रात 11 बजे तीनों लोग उसके घर में घुस गये. उसके शोर मचाने पर भाग कर पड़ोस के अन्य घरों में ताक-झांक करने लगे. दूसरे घरों में घुस कर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. हल्ला होने पर मोहल्ले के लोग जमा हो गये और तीनों की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.

दूसरी ओर उर्मिला देवी ने भी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि मथुरा से उसके दामाद राजकुमार वर्मा, उनके बहनोई नरेंद्र कुमार तथा अन्य रिश्तेदार मोहन उनके घर 26 अप्रैल को आये थे.
रात दो बजे तबीयत बिगड़ने पर वे घर का दरवाजा खोलकर बाहर नाली में उल्टी करने लगे. इसी बीच पड़ोसन इन्दू रवानी ने शोर मचा कर पड़ोसियों को बुला लिया तथा उनके दामाद अशोक शर्मा की पिटाई शुरू कर दी. बचाव में जब उनके दो रिश्तेदार आये तो उन्हें भी पीटा जाने लगा.
जब उर्मिला ने बचाने की कोशिश की तो लोग उसके घर में घुसकर उसके साथ तथा उनकी नाबालिग लड़की के साथ मारपीट की तथा घर के सारे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद घर में बाहर से ताला बंदी कर दी गयी. पुलिस तीनों लोगों को हिरासत में रख कर पूछताछ कर रही है. इलाके में तनाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें