महिला का फंदे से लटकता शव बरामद
कोलकाता : लेकटाउन थानांतर्गत जैशोर रोड के पास श्यामा प्रसाद कॉलोनी इलाके में सोमवार को एक घर से एक महिला का फंदे से लटकता शव पाया गया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, […]
कोलकाता : लेकटाउन थानांतर्गत जैशोर रोड के पास श्यामा प्रसाद कॉलोनी इलाके में सोमवार को एक घर से एक महिला का फंदे से लटकता शव पाया गया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, मृत महिला की पहचान डॉली विश्वास (25) के रूप में हुई है. तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसका एक 18 माह का बच्चा भी है.
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने इसे खुदकुशी का मामला बताया, लेकिन खुदकुशी के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.