11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म

कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में हो रहा है इलाज आरोपी टोटो चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार कूचबिहार : फिर एक बार दरिंदगी का साक्षी बना जिले के घोकसाडांगा थाना और माथाभांगा-2 ब्लॉक अंतर्गत बड़ा शिमुलगुड़ी गांव. जहां तीसरी कक्षा की एक छात्रा को हवस का शिकार बनाने का आरोप एक टोटो चालक पर लगा […]

कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में हो रहा है इलाज

आरोपी टोटो चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कूचबिहार : फिर एक बार दरिंदगी का साक्षी बना जिले के घोकसाडांगा थाना और माथाभांगा-2 ब्लॉक अंतर्गत बड़ा शिमुलगुड़ी गांव. जहां तीसरी कक्षा की एक छात्रा को हवस का शिकार बनाने का आरोप एक टोटो चालक पर लगा है. आठ साल की इस बच्ची को गंभीर हालत में कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घोकसाडांगा थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी है. घटनास्थल से मिले मोबाइल फोन के जरिए माथाभांगा-2 ब्लॉक के पूर्व रुईडांगा निवासी आरोपी उत्पल विश्वशर्मा (23) की पहचान की गयी. पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि रविवार को उक्त गांव निवासी परेश चंद्र विश्वास के यहां उनकी बेटी की शादी का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में कूचबिहार 2 नंबर ब्लॉक के पुंडिबाड़ी थाना अंतर्गत बक्सीरबस गांव निवासी पीड़िता के परिवार भी शामिल हुए थे. आरोप है कि शादी का कार्यक्रम में आमंत्रितों के लिए फुचका का ठेला भी लगवाया गया था. वहीं फुचका खा रही पीड़िता को ‘पिताजी बुला रहे हैं’ कहकर आरोपी युवक सुनसान जगह पर लेकर चला गया. इसी बीच किसी की नजर उसके पिता पर पड़ी तो उसने पिता को बताया कि आपकी बेटी को कोई आपका नाम लेकर कहीं लेकर गया है. यह सुनते ही सभी बच्ची को ढूंढ़ने लगे.
आखिरकार एक पोखर के किनारे झाड़ियों के बीच बच्ची अचेत अवस्था में मिली. इधर लोगों को आते देख अंधेरे का फायद उठाकर आरोपी भाग निकला. लेकिन उसका मोबाइल वहीं गिर गया. बच्ची को लहूलुहान हालत में एमजेएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक बतायी है. लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही मामले की छानबीन पुलिस ने शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें