उतर रही महिला को बस ने कुचला, मौत

कोलकाता : मिनी बस चालक की लापरवाही से एक महिला की उसके दो बच्चों के सामने ही जान चली गयी. घटना एजेसी बोस रोड पर पार्क स्ट्रीट व कैमक स्ट्रीट क्रॉसिंग पर मंगलवार शाम छह बजे की है. मृतका का नाम भाग्य देवी (30) बताया गया है. वह लॉर्ड सिन्हा रोड की रहनेवाली थी. खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 1:47 AM

कोलकाता : मिनी बस चालक की लापरवाही से एक महिला की उसके दो बच्चों के सामने ही जान चली गयी. घटना एजेसी बोस रोड पर पार्क स्ट्रीट व कैमक स्ट्रीट क्रॉसिंग पर मंगलवार शाम छह बजे की है. मृतका का नाम भाग्य देवी (30) बताया गया है. वह लॉर्ड सिन्हा रोड की रहनेवाली थी. खबर पाकर शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस वहां पहुंची और घातक मिनी बस को कब्जे में लेकर कर घटना के बाद से फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है घटना :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि बीबीडी बाग से एकडालिया की तरफ जा रही एक मिनी बस से भाग्यदेवी अपने दो बच्चों के साथ उतरने की कोशिश कर रही थी. तभी चालक ने अचानक बस को आगे बढ़ा दिया. इससे महिला का पांव फिसल गया और वह बच्चों के सामने सड़क पर गिर पड़ी. बस का पिछला हिस्सा उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. तुरंत उसे एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बस चालक की लापरवाही से गयी महिला की जान : पुलिस
पुलिस का कहना है कि चालक की इस लापरवाही के कारण एक महिला को जान गंवानी पड़ी. इस लापरवाही के लिए सख्त धारा के तहत शिकायत दर्ज करायी गयी है, जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version