रहमतनगर में चोरी करते तीन धराये, पिटायी

बर्नपुर : वार्ड संख्या 82 अंतर्गत रहमतनगर के निवासियों ने गुरूवार की रात तीन युवकों को चोरी करते रंगेहाथों पकड़ा. उनकी जमकर पिटाई करने के बाद उनको हीरापुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. इनमें शब्बीर अहमद (शब्बू), मनीष कुमार तथा नितीश कुमार शामिल हैं. पुलिस ने तीनो को इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 1:51 AM

बर्नपुर : वार्ड संख्या 82 अंतर्गत रहमतनगर के निवासियों ने गुरूवार की रात तीन युवकों को चोरी करते रंगेहाथों पकड़ा. उनकी जमकर पिटाई करने के बाद उनको हीरापुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. इनमें शब्बीर अहमद (शब्बू), मनीष कुमार तथा नितीश कुमार शामिल हैं.

पुलिस ने तीनो को इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. शब्बीर को गंभीर चोट लगने के कारण पुलिस सेल में रखा गया है, जबकि मनीष तथा नितीश को प्राथमिक चिकित्सा के बाद थाने लाया गया. उनसे पूछताछ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version