सौरभ हत्याकांड में एक और गिरफ्तार
कोलकाता. बामनगाछी के सौरभ चौधरी हत्याकांड मामले में दत्तपुकुर थाना की पुलिस ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस नेता व कासिमपुर ग्राम पंचायत के सदस्य निखिल दास के भाई तारक दास को गिरफ्तार किया गया. उसे गुरुवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश […]
कोलकाता. बामनगाछी के सौरभ चौधरी हत्याकांड मामले में दत्तपुकुर थाना की पुलिस ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस नेता व कासिमपुर ग्राम पंचायत के सदस्य निखिल दास के भाई तारक दास को गिरफ्तार किया गया.
उसे गुरुवार को बारासात कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. सौरभ हत्याकांड के मूल आरोपी श्यामल कर्मकार तृणमूल कांग्रेस नेता निखिल दास का काफी घनिष्ठ था. आरोप है कि श्यामल सहित इलाके के अन्य आपराधी निखिल के सह पर काम करते थे. श्यामल इलाके में शराब की भट्टी चलाते थे. घटना के बाद से निखिल भी छिप गया था, हालांकि निखिल ने घटना के बाद छिपने से बात से इनकार किया है. उसने बताया कि वह प्राय: ग्राम पंचायत दफ्तर में जाता था. उसके भाई तारक दास से हत्याकांड के बारे में पूछताछ की जा रही है. श्यामल कर्मकार को होटल में आश्रय दिलाने में तृणमूल नेता शिशिर मुखोपाध्याय का नाम सामने आया है. शिशिर मुखोपाध्याय के मतदाता परिचय पत्र पर तारापीठ में सात जुलाई को होटल बुक कराया गया था. बेलियाघाटा में उसने अपने मकान के कुछ कमरे को किराये पर दिया था. वह भी अपने मकान में मां के साथ रहता था, लेकिन घटना के बाद से वह फरार है. दत्तपुकुर थाने की पुलिस तृणमूल नेता शिशिर मुखोपाध्याय की तलाश कर रही है.
सौरभ को दी गयी श्रद्धांजलि
उत्तर 24 परगना के बामनगाछी में बिराटी कॉलेज के छात्र सौरभ चौधरी को गुरुवार को वामपंथी नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी. सौरभ की हत्या की निंदा करते हुए वाममोरचा की ओर से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है. वाममोरचा की ओर से मांग की गयी कि राज्य सरकार ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाये, ताकि सौरभ हत्याकांड जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.
सौरभ हत्याकांड व तापस पॉल के बयान के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन
हावड़ा. छात्र सौरभ चौधरी हत्या व तृणमूल सांसद तापस पाल की महिलाओं पर की गयी अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ जिला भाजपा की ओर से महामंत्री रोबिन भट्टाचार्य के नेतृत्व में गुरुवार को डीएम बंगला के सामने विरोध सभा का आयोजन किया गया. सभा के दौरान पार्टी समर्थकों ने तृणमूल सांसद का पुतला फूंका. मौके पर जिला भाजपा महासचिव देबांजल चटर्जी, उपाध्यक्ष दिलीप गांगुली, अनिल गोयल, इंद्रदेव दुबे, वरुण सिन्हा, अनीता हीरावत, प्रवीर राय, पूर्व जिला अध्यक्ष अंबूज शर्मा, हावड़ा नगर निगम की पार्षद अनिता सिंह, गीता राय, संजय सिंह, बद्री नारायण व सुधीर सिंह मौजूद रहे.
विरोध सभा से पूर्व उत्तर हावड़ा महासचिव विनय अग्रवाल, उत्तर हावड़ा भाजयुमो के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, भाजपा नेता शिव कुमार साव, सुरजीत सिंह व जुगनू दुबे के नेतृत्व में हावड़ा के अलग-अलग इलाकों से रैली डीएम बंगला के पास पहुंची.