मॉल के सेल्समैन ने मैनेजर पर किया जानलेवा हमला
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत बेनाचिटी स्थित मॉल में शनिवार की देर शाम मामूली विवाद में सेल्समैन दीपक गोराई ने मॉल के मैनेजर शौभिक पाल पर बंदूक के बट से चेहरा पर हमला कर फरार हो गया. पीड़ित के चेहरे पर कई चोटें आई हैं. इस दौरान मॉल में मौजूद ग्राहकों में भगदड़ मच गई. […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत बेनाचिटी स्थित मॉल में शनिवार की देर शाम मामूली विवाद में सेल्समैन दीपक गोराई ने मॉल के मैनेजर शौभिक पाल पर बंदूक के बट से चेहरा पर हमला कर फरार हो गया.
पीड़ित के चेहरे पर कई चोटें आई हैं. इस दौरान मॉल में मौजूद ग्राहकों में भगदड़ मच गई. सूचना पाते ही दुर्गापुर थाना के एसीपी ए बीलाल, थाना प्रभारी पहुंच गये. जख्मी मॉल मैनेजर शौभिक पाल ने इसकी शिकायत मॉल के उच्च अधिकारियों से की है.
बेनाचिति बाजार स्थित मॉल की ऊपरी मंजिल पर डांस बार है. यहां आए दिन मॉल में गुंडागर्दी की घटनाएं होती रहती है. राजनीतिक संरक्षण के कारण डांस बार पर कोई कार्यवाही नहीं होती है. कुछ दिनों पूर्व आरोपी दीपक गोराई मॉल में सेल्समेन के तौर पर तैनात हुआ था. आरोपी दीपक खुद को तृकां नेता प्रभात चटर्जी का समर्थक बताकर मॉल में दबंगई करता था.
मॉल मैनेजर के समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. मॉल के मैनेजर शौभिक पाल ने बताया कि शनिवार की शाम करीब सात बजे दीपक को मॉल के नियमों का उल्लंघन करता देख उसे रोकने का प्रयास किया. इस पर वर गुस्से में आ गया और कमर से बंदूक निकाल कर हमला कर दिया. बंदूक के बाट्ट के हमले में उसके चेहरे पर चोटें आई हैं.
इस संबंध में एमआईसी प्रभात चटर्जी ने कहां की दीपक के हरकत की सूचना मिली है. पुलिस को जांच का आदेश दिया गया है. आरोप सही पाए जाने पर दीपक के खिलाफ संगठन की ओर से कार्यवाही की जाएगी. इस संदर्भ में ए जोन फाड़ी के प्रभारी मैनुल हक ने बताया कि घटने की शिकायत मिली है. मॉल संचालक से वीडियो फुटेज अभी तक नहीं मिल है, मामले की जांच की जा रही है.