गार्डेनरीच : घरेलू विवाद में पत्नी पर किया ब्लेड से हमला
कोलकाता : घरेलू विवाद में पति पर गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर आरोपी पति फरार हो गया. घटना गार्डेनरीच इलाके के अलिफ नगर की है. फरार पति का नाम आस मोहम्मद है. इस हमले में परिवार का एक और सदस्य मोहम्मद कमल के भी शामिल होने का आरोप लगा […]
कोलकाता : घरेलू विवाद में पति पर गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर आरोपी पति फरार हो गया. घटना गार्डेनरीच इलाके के अलिफ नगर की है. फरार पति का नाम आस मोहम्मद है.
इस हमले में परिवार का एक और सदस्य मोहम्मद कमल के भी शामिल होने का आरोप लगा है. जख्मी हालत में पीड़ित महिला को स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से घर भेज दिया.
इसके बाद पीड़िता ने शनिवार शाम इसकी शिकायत गार्डेनरीच थाने में दर्ज करायी. पुलिस के मुताबिक शिकायत में उन्होंने बताया कि शादी के बाद से अक्सर परिवार में उस पर अत्याचार किया जाता था. गत 12 अप्रैल को उनके साथ घर में पति ने काफी मारपीट की.
यह सिलसिला यही खत्म नहीं हुआ, 26 अप्रैल को फिर से उसके साथ मारपीट की गयी. इस बार ब्लेड से उसके शरीर पर प्रहार कर उसे जान से मारने की कोशिश की गयी, वहां से किसी तरह से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद अस्पताल से इलाज के बाद उन्होंने इसकी शिकायत गार्डेनरीच थाने में दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.