कोलकाता-बागडोगरा के बीच विमान सेवा
अगस्त से शुरू होगी सेवा मुंबई/कोलकाता : एयरलाइन स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने से कोलकाता से काठमांडो के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी. यह उड़ान सेवा पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थल बगडोगरा से जुड़ी होगी. स्पाइसजेट ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कंपनी ने नयी उड़ान सेवा के तहत बगडोगरा-काठमांडो के […]
अगस्त से शुरू होगी सेवा
मुंबई/कोलकाता : एयरलाइन स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने से कोलकाता से काठमांडो के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी. यह उड़ान सेवा पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थल बगडोगरा से जुड़ी होगी. स्पाइसजेट ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कंपनी ने नयी उड़ान सेवा के तहत बगडोगरा-काठमांडो के बीच यात्रा के लिए 99 रुपये के आमंत्रण किराये की पेशकश की है, जिसमें कर शामिल नहीं हैं.
कंपनी 13 अगस्त से इस मार्ग पर उड़ान सेवा शुरू करेगी. हालांकि, कोलकाता-काठमांडो की यात्रा के लिए आमंत्रण किराया 4,289 रुपये रखा गया है, जिसमें कर शामिल नहीं हैं. यह पेशकश प्रथम 1,000 सीटों के लिए वैध होगी.