बागडोगरा : 208 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को पकड़कर एसएसबी की 8 नंबर बटालियन, खपरैल के जवानों ने बागडोगरा पुलिस को सौंप दिया. आरोपी का नाम नांटु विश्वास (35) है. वह अलीपुरद्वार के आनंद नगर इलाके का निवासी है. आरोपी को सोमवार को सिलीगुड़ी अदालत में भेजा गया है.
एसएसबी सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम को एक गुप्त सूचना पर उप कमाडेंट सुमित नैन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. सीमावर्ती क्षेत्र से लगे बागडोगरा के नजदीक गांव अटल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देख जवान उसकी ओर बढ़े. इस पर वह व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा. जवानों ने उसे धर दबोचा. तलाशी लेने पर उसके पास से दो प्लास्टिक के पैकेट मिले, जिसमें ब्राउन शुगर था. वह अपने आका के निर्देशानुसार पानीघाटा मोड़ पर डिलीवरी देने आया था.