फाइल को लेकर हुए विवाद में एक-दूसरे से भिड़े

धूपगुड़ी : एक बड़ी घटना में मंगलवार को धूपगुड़ी नगरपालिका भवन में चेयरपरसन के कार्यालय में पूर्व और वर्तमान वाइस चेयरमैन आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई की भी खबर है. हालांकि बाद में घटनास्थल पर पहुंचीं तृणमूल नेत्री और विधायक मिताली राय ने दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 1:22 AM

धूपगुड़ी : एक बड़ी घटना में मंगलवार को धूपगुड़ी नगरपालिका भवन में चेयरपरसन के कार्यालय में पूर्व और वर्तमान वाइस चेयरमैन आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई की भी खबर है. हालांकि बाद में घटनास्थल पर पहुंचीं तृणमूल नेत्री और विधायक मिताली राय ने दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर मामले को शांत कराया. हालांकि तब तक सत्तापक्ष की अंदरुनी लड़ाई सार्वजनिक हो चुकी थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब पूर्व चेयरमैन और वर्तमान बोर्ड के लोक निर्माण विभाग की स्थायी समिति के अध्यक्ष अरुप दे चेयरपरसन भारती बर्मन के चेम्बर पहुंचे. उसके बाद फाइलों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. उसी दौरान पूर्व वाइस चेयरमैन ने चेयरपरसन को घेराव करने की धमकी दे डाली.
उसके बाद ही शोरगुल सुनकर नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ वहां वर्तमान वाइस चेयरमैन राजेश कुमार सिंह भी पहुंच गये. बीच बचाव करने के दौरान ही पूर्व वाइस चेयरमैन वर्तमान वाइस चेयरमैन के साथ भिड़ गये और दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गयी. किसी तरह कर्मचारियों ने दोनों को अलग किया. इस बीच बचाव में लेखा विभाग के कर्मचारी अभिजित चक्रवर्ती के सिर पर हल्की चोट लग गयी. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक मिताली राय पहुंची. उन्होंने दोनों पक्षों को लेकर कई दौर की बैठक की जिसके बाद मामला शांत हुआ.
उल्लेखनीय है कि वर्तमान बोर्ड के सत्ता में आने के बाद से निर्माण संबंधी सभी फाइलें चेयरपरसन के अलावा वाइस चेयरमैन और पूर्व वाइस चेयरमैन के पास भी भेजा जाता. आरोप है कि उन सभी फाइलों पर लोक निर्माण के अध्यक्ष के बतौर हस्ताक्षर नहीं करते. उन पर फाइलों को अपनी मेज पर रोके रखने का आरोप लगता रहा है. उसके बाद से ही ऐसी फाइलें उनके पास भेजा जाना बंद कर दिया गया था. यह बात तृणमूल के जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती तक भी पहुंची थी.
आज की घटना के बाबत अरुप दे ने कहा कि वे लोक निर्माण विभाग का दायित्व सही तरीके और ईमानदारी से करना चाहते हैं. उसी के चलते उन्हें बार बार अपमानित होना पड़ रहा है. हालांकि आज वे अपनी कुछ शिकायतों को लेकर चेयरपरसन के पास गये थे. उसी समय थोड़ा सा विवाद और कहासुनी हो गयी. वहीं, वर्तमान वाइस चेयरमैन राजेश कुमार सिंह ने कहा कि चेयरपरसन और अरुप दे के बीच उंची आवाज में कहासुनी हो रही थी जिसे सुनकर वे दौड़े दौड़े गये. गलतफहमी की वजह से कुछ बाताबाती हुई है जिसको लेकर बातचीत हो गयी है. विवाद को हल कर लिया जायेगा.
उधर, इस घटना से बेहद क्षुब्ध चेयरपरसन भारती बर्मन ने बड़े ही दुखी स्वर में कहा कि वह आपसी मतभेद की बात समझकर कुछ बोलना नहीं चाहती हैं. वहीं, नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष कृष्णदेव राय ने कहा कि एक सरकारी प्रतिष्ठान में इस तरह का आचरण नकारात्मक और अनैतिक है. चेयरपरसन के रुप में एक महिला को गाली गलौज कर अपमानित किया गया है. हालांकि यह बात पुलिस तक नहीं गयी.
यह दरअसल, तृणमूल के भीतर भाग-बंटवारा का मामला है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दो फरवरी 2018 को अरुप दे वाइस चेयरमैन रहते हुए उन पर आक्रामक हुए थे. उसके बाद 29 जनवरी 2019 को गैस गोदाम के आवेदन को लेकर सुवीर सरकार और पप्पू मिश्र नामक दो लोगों को नगरपालिका और तृणमूल के कार्यालय में मारा-पीटा गया. आज उन्होंने चेयरपरसन और वाइस चेयरमैन के साथ भी यही किया. इसमें नया कुछ भी नहीं है. पूर्व वाइस चेयरमैन का असली चेहरा सामने आ गया है.
विधायक मिताली राय ने कहा कि चेयरपरसन और दोनों विवादित पक्षों को लेकर बातचीत की गयी है. बातचीत से विवाद दूर हो जायेगा. उधर, तृणमूल के जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने फोन पर बताया कि वे चुनाव प्रचार को लेकर कोलकाता में हैं. घटना की जानकारी नहीं मिली है. सभी से बात कर स्थिति की जानकारी लेंगे. आपसी विवाद को हल कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version