नाली विवाद को लेकर मारपीट, महिला घायल
बर्नपुर : नाली विवाद में हुई मारपीट में हीरापुर थाना अंतर्गत रहमतनगर तीन नंबर रोड निवासी फरीदा खातून का सर फट गया. हीरापुर थाना पुलिस ने उसे चिकित्सा के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. फरीदा खातून, मुन्नी खातून तथा खुशबू खातून ने बताया कि उनके पड़ोसी मोहम्मद अजहर खान के शौचालय का गंदा पानी […]
बर्नपुर : नाली विवाद में हुई मारपीट में हीरापुर थाना अंतर्गत रहमतनगर तीन नंबर रोड निवासी फरीदा खातून का सर फट गया. हीरापुर थाना पुलिस ने उसे चिकित्सा के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. फरीदा खातून, मुन्नी खातून तथा खुशबू खातून ने बताया कि उनके पड़ोसी मोहम्मद अजहर खान के शौचालय का गंदा पानी कच्ची नाली से बहकर उनके घर के सामने आता है. दुर्गंध से इलाके के लोगो को काफी परेशानी होती है. कई बार शिकायत अजहर से की गई. लेकिन उसने कोई पहल नहीं की. बुधवार को नाली का गंदा पानी बंद करने को कहा गया. अजहर ने छत से पथराव शुरू कर दिया.