नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, रिमांड
आसनसोल : रानीगंज थाना अंतर्गत सियारसोल से 16 वषर्य युवती के अपहरण के मामले में युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कुमारबाजार से मुख्य आरोपी सोनू मंडल के भाई मोनू मंडल को गिरफ्तार किया. इसके पहले सोनू के पिता अशोक मंडल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मोनू को बुधवार को आसनसोल […]
आसनसोल : रानीगंज थाना अंतर्गत सियारसोल से 16 वषर्य युवती के अपहरण के मामले में युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कुमारबाजार से मुख्य आरोपी सोनू मंडल के भाई मोनू मंडल को गिरफ्तार किया. इसके पहले सोनू के पिता अशोक मंडल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मोनू को बुधवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया.
पुलिस जांच अधिकारी ने इस मामले के मुख्य आरोपी सोनू की गिरफ्तारी तथा उक्त युवती को बरामद करने के लिए उसकी सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की. सीजेएम ने आरोपी की पांच दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस को सौंप दिया. शिकायत के अनुसार बीते सात अप्रैल को कुमारबाजार इलाका निवासी सोनू मंडल ने अन्य कुछ लोगों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता की 16 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया था.