कूचबिहार : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक प्रभाकर जोशी के नेतृत्व में क्षेत्रीय मुख्यालय गोपालपुर के जवानों द्वारा सराहनीय प्रदर्शन किया जा रहा है. इस मुख्यालय अंतर्गत 100वीं वाहिनी के समादेष्टा अवनीश रंजन के नेतृत्व में गुरुवार को सीमा चौकी वेस्ट चमटा व चित्रकूट के निकट चार मवेशियों को पकड़ा, जिसे तस्कर सीमा पार तस्करी के मकसद से लाये थे.
इन मवेशियों को तारबंदी के ऊपर से बांग्लादेश भेजने की योजना थी. इस योजना को नाकाम करते हुए जवानों ने चार मवेशियों को कब्जे में ले लिया. वहीं क्षेत्रीय मुख्यालय गोपालपुर के अंतर्गत 47वीं वाहिनी के जवानों ने सीमा चौकी फूलबारी से चार बनारसी साड़ी, 01 सिल्क साड़ी एवं 08 महिला परिधानों को जब्त किया. इन सभी गतिविधियों पर नज़र रखते हुए उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय गोपालपुर को निरंतर जवानों को पुरस्कृत करते हैं.