फंदे से लटकता मिला गृहवधू का शव, हत्या की आशंका

हेमताबाद : एक गृहवधू की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाने का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगा है. मृतका का नाम तहमिना अख्तर बानो (24) था. शनिवार रात तहमिना का शव पुलिस ने बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज जिला अस्पताल में भेजा गया है. मजिस्टेट स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2019 2:30 AM

हेमताबाद : एक गृहवधू की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाने का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगा है. मृतका का नाम तहमिना अख्तर बानो (24) था.

शनिवार रात तहमिना का शव पुलिस ने बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज जिला अस्पताल में भेजा गया है. मजिस्टेट स्तर पर पोस्टमार्टम किये जाने की जानकारी दी गयी है. मृतका के घरवालों की शिकायत है कि तहमिना का गला घोंटने के बाद उसे फंदे से लटकाया गया, ताकि यह आत्महत्या का मामला लगे. इस मामले में तहमिना के पति अनवर हुसैन सहित तीन लोगों के खिलाफ हेमताबाद थाना में हत्या की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version