चोरी के आरोपी को रिमांड पर भेजा गया

बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने बस यात्री के बैग से लाखों रूपये चोरी के घटना में एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी युवक कौशिक दत्त बर्दवान नगर में बिधानपल्ली के शियालडांगा का निवासी है. सोमवार सुबह बर्दवान स्टेशन इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया. सोमवार आरोपी को बर्दवान अदालत में पेश किया. सीजेएम रतनकुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2019 1:24 AM

बर्दवान : बर्दवान थाना पुलिस ने बस यात्री के बैग से लाखों रूपये चोरी के घटना में एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी युवक कौशिक दत्त बर्दवान नगर में बिधानपल्ली के शियालडांगा का निवासी है.

सोमवार सुबह बर्दवान स्टेशन इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया. सोमवार आरोपी को बर्दवान अदालत में पेश किया. सीजेएम रतनकुमार गुप्त ने तीन दिन की पुलिस रीमांड में रखने का आदेश दिया. पुलिस सूत्रो के मुताबिक बुदबुद के गोबिंदपुर निवासी अतनु साहा ने कई माह पहले मेमारी से एक लाख 7 हजार 600 रुपये लेकर बर्दवान आया. बर्दवान रेलवे स्टेशन से बस में चढ़कर ढलदिघी इलाके में उतरा. बस से उतरकर देखा तो बैग से रुपये चोरी थे.

Next Article

Exit mobile version